कौन हैं रिटायर्ड कर्नल Ajay Kothiyal, 2022 में पार लगा पाएंगे ‘आप’ की नैया

विधनसभा चुनाव होने वाले है। इस दौरान ‘आप’ का बोलवाला देखने को मिल रहा है। कोठियाल को सीएम पद के लिए दावेदार घोषित कर दिया है।

0
717
Ajay Kothiyal
वाले है। इस दौरान ‘आप’ का बोलवाला देखने को मिल रहा है। कोठियाल को सीएम पद के लिए दावेदार घोषित कर दिया है।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

Uttarakhand में सियासी उठापठक के बीच करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में तीन सीएम बदले गए, 17 मार्च 2017 में पहले सीएम त्रिवेंद्र सिहं रावत रहे उसके बाद 10 मार्च 2021 में दूसरे सीएम तीरथ सिंह रावत रहे, और हाल ही में 4 जुलाई, 2021 में पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड की कमान सौंप दी गई।

आप सोचेंगे कि आखिर हम इन सबका नाम क्यों ले रहे है। तो हम आपको बता दें उत्तराखंड में जल्द विधनसभा चुनाव होने वाले है। इस दौरान ‘आप’ का बोलवाला देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के दौरे पर रहे सीएम केजरीवाल ने भी कर्नल अजय कोठियाल Ajay Kothiyal को सीएम पद के लिए दावेदार घोषित कर दिया है। सवाल ये उठता है कि क्या इस बार फिर से उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बदल जाएगा ? 

 

कौन हैं कर्नल अजय कोठियाल

  • कर्नल अजय कोठियाल का जन्म 26 फरवरी 1969 को उत्तराखंड मे हुआ था
  • अजय कोठियाल को बचपन से ही आर्मी में जाने का शौक था
  • कोठियाल 1992 में चौथी गढ़वाल में बतौर सैन्य अधिकारी शामिल हुए
  • कोठियाल उत्तरकाशी में पर्वतारोहण के नेहरू इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य भी रहे
  • कोठियाल ने 19 अप्रैल के दिन SSB के बाद अपने सैन्य जीवन की शुरूआत की थी
  • इसी साल 19 अप्रैल को उन्होंने आप पार्टी का दामन थामकर राजनीतिक जीवन की शुरूआत की

कर्नल कोठियाल की खास बातें

कोठियाल Ajay Kothiyal का पूरा नाम सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल है। इसके साथ ही सेंट जोजेफ, देहरादून और डीएवी पीएजी कॉलेज से स्नातक किया है। अगर काम की बात की जाए तो वे यूथ फाउंडेशन से युवाओं से जुड़े रहे है और सेना के कई अभियानों का हिस्सा बने है। 

Also Read: विधानसभा चुनाव से पहले CM Kejriwal का उत्तराखंड दौरा, Ajay Kothiyal होंगे सीएम उम्मीदवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here