उत्तराखंड में कहर बनकर बरस रहे बादल, देखें बर्बादी की तस्वीर

देहरादून में मंगलवार देर रात तबाही Weather Update का मंजर देखने को मिला, यहां बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है।

0
630
Uttarakhand Weather Update
देहरादून में मंगलवार देर रात तबाही Weather Update का मंजर देखने को मिला, यहां बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है।

Uttarakhand: देहरादून में मंगलवार देर रात तबाही Uttarakhand Weather Update का मंजर देखने को मिला, यहां बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। इससे पहले बारिश की वजह से लोग बेहद परेशान थे। बुधवार की सुबह भी देहरादून में तड़के बारिश हुई। फिलहाल हल्की बूंदाबांदी जारी है और बादल छाए हुए हैं। 

बता दें उत्तराखंड Uttarakhand Weather Update की सरकार ने चमोली में नीती घाटी के लिए हेलीकाप्टर भेजा था। साथ ही NDRF को भी मौके पर भेजा गया था। मलारी हाईवे बंद होने की वजह से बांपा, गमशाली, नीती, जुम्मा, कागा समेत कई गांवों में आने-जाने पर रोक लगी है।

दरअसल, पिथौरागढ़ जिले के तल्ला जोहार में नई बस्ती के पास थल-मुनस्यारी मार्ग ध्वस्त हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिन देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में अलर्ट जारी किया गया है। 

Also Read: काशी प्रयाग और अयोध्या में विसर्जित होंगी Kalyan Singh की अस्थियां, ये दिग्गज होंगे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here