सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई खेल नीति समेत 28 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, जानिए खास बातें

28 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। हालांकि, मुख्य रुप से नई खेल नीति पर सहमति जताई गई है।

0
383
Uttarakhand Sports Policy 2021
Uttarakhand Sports Policy 2021 | 28 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। हालांकि, मुख्य रुप से नई खेल नीति पर सहमति जताई गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। ये बैठक मंगलवार की गई है। इस दौरान 28 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। हालांकि, मुख्य रुप से नई खेल नीति पर सहमति जताई गई है। खेल संस्कृति के विकास को लेकर मंजूरी मिल गई है। काफी लंबे वक्त से खिलाड़ी खेल नीति का इंतजार कर रहे थे। जो अब पूरा होता नजर आ रहा है।

‘उत्तराखंड खेल नीति-2021’ (Uttarakhand Sports Policy 2021) के तहत सरकरा ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दी, उत्तराखंड में युवाओं के लिए इससे बेहतर अवसर नहीं है। युवाओं में राष्टीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को विकसित करने का काम किया गया है। 

खेल नीति को लेकर मुख्य बिंदू 

  • नयी खेल नीति के प्रस्तावों पर लगी मुहर
  • मेगा इंडस्ट्रियल और इन्वेस्टमेंट नीति -2021 को लागू किया गया
  • मेगा टैक्सटाइल पार्क पालिसी में संसोधन किया गया है
  • पार्किंग की समस्या को दूर किया जाएगा

कैबिनेट में खास बातें…

  • होमस्टे योजना पर किया गया संशोधन
  • लीज लैंड पर भी होम स्टे बनेगा
  • ट्रांसमिशन लाइन निर्माण के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन को जारी किया गया है
  • खाना देने वालों के वेतन में 1 हजार की बढ़ोतरी होगी
  • पीआरडी जवानों का 21 सो रुपये की बढ़ोतरी करने की मंजूरी मिल गई है
  • मेडिकल की फीस इसी साल से लागू कर दी जाएगी
  • बद्रीनाथ में मास्टर प्लान की शुरुआत हो गई है
  • इको टूरिज्म में 9 पद बढ़ा दिए गए है
  • सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट में संशोधन किया गया है
  • लॉकडाउन के वक्त से शराब की दुकानों में राजस्व नहीं लगाया जा रहा

Also Read: 21 साल पुराना विवाद बातचीत के बाद सुलझा, यूपी-उत्‍तराखंड को मिलेगा हक…जानिए क्या था पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here