PM Narendra Modi देहरादून में कई योजनाओं को देंगे सौगात, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का होगा शिलान्यास

पीएम मोदी 4 दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली के दौरान 15728 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

0
538
Uttarakhand Assembly Elections
पीएम मोदी 4 दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली के दौरान 15728 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections) से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देहरादून में कई नई योजनाओं को सौगात देंगे। पीएम मोदी 4 दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली के दौरान 15728 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें जलविद्युत परियोजना, ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट, स्टेट ऑफ आर्ट परफ्यूमरी और अरोमा लेबोरेटरी शामिल हैं।

दिल्ली-देहरादून के बीच 210 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून आर्थिक गलियारे के तहत 2020 में मंजूरी दी गई थी। ये एक्सप्रेस-वे दिल्ली के अक्षरधाम से उत्तराखंड से जुड़ने जा रहा है।

26 फरवरी 2021 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी

आपको बता दें राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 26 फरवरी 2021 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। परियोजना को चार चरणों में 2024 तक पूरा किया जाएगा। इसे ईपीसी यानी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण मॉडल पर तैयार किया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे से रुड़की और हरद्विार को भी जोड़ा जाएगा और इसके लिए 45 किलोमीटर लंबे लिंक रोड का प्रस्ताव रखा गया है।

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

  • 175 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा 8600 करोड़
  • हरिद्वार, हलगोवा, बहादराबाद तक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे कनेक्टिविटी 2082 करोड़
  • हरिद्वार रिंग रोड: मनोहरपुर से कांगड़ी तक 1602 करोड़
  • लक्ष्मणझूला के पास पुल निर्माण 69.263 करोड़
  • देहरादून-पांवटा साहिब 1695 करोड़
  • नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच चौड़ीकरण- 86 करोड़
  • बदरीनाथ धाम में अवस्थापना सुविधाओं का विकास 220 करोड़
  • गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में अवस्थापना सुविधाओं का विकास 54 करोड़
  • हरिद्वार मेडिकल कॉलेज 538 करोड़
  • देहरादून में जलापूर्ति, सड़क और ड्रेनेज सिस्टम 724 करोड़
  • चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून – 58 करोड़

इन योजनाओं का उद्घाटन होगा

  • 120 मेगावाट व्यासी जलविद्युत परियोजना लागत- 1777 करोड़
  • ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट में देवप्रयाग से श्रीकोट तक सड़क का चौड़ीकरण- 257.34 करोड़
  • ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट में ब्रह्मपुरी से कौड़ियाला तक चौड़ीकरण और डक्ट निर्माण- 248.22 करोड़
  • ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत लामबगड में भूस्खलन एरिया ट्रीटमेंट- 107.68 करोड़
  • सकलीधार, श्रीनगर और देवप्रयाग में ऑल वेदर रोड परियोजना में भूस्खलन क्षेत्रों का उपचार- 75.9 करोड़
  • हिमालयन कल्चर सेंटर- 67 करोड़
  • अत्याधुनिक स्टेट आफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेट्री देहरादून- 40 करोड़

बता दें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 26 फरवरी 2021 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। परियोजना को चार चरणों में 2024 तक पूरा किया जाना है और इसे ईपीसी यानी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण मॉडल पर तैयार किया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे से रुड़की और हरद्विार को भी जोड़ा जाएगा और इसके लिए 45 किलोमीटर लंबे लिंक रोड का प्रस्ताव रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here