Weather Update: 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 20 सितम्बर तक येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) थमने का नाम नहीं ले रही है। वही 30 से अधिक जिलों में इसका केहर जारी है।

0
805
Weather Update
Weather Update: 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 20 सितम्बर तक येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) थमने का नाम नहीं ले रही है। वही 30 से अधिक जिलों में इसका केहर जारी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने आज से अगले 3 दिनों तक 30 से अधिक जिलों में बारिश की भारी चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं। कई जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इसका असर उत्तर प्रदेश के जिलों पर नजर आ रहा है। अगले दो-तीन दिनों में इसका असर कमजोर पड़ेगा तब बारिश का दौर थमेगा।

इन जिलों में बारिश के आसार कम

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में नहीं होगी ख़ास बारिश सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, जालौन, बरामपुर को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में 17 सितंबर के लिए भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। बता दें की मौसम विभाग के मुतबिक, बृहस्पतिवार की सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक यानी नौ घंटे में 115 मिमी पानी बरसा। इस दौरान रायबरेली में 200 मिमी. अयोध्या में 140 मिमी., सुल्तानपुर 138.6 बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग ने कल से हाई अलर्ट किया जारी

महामायानगर, आगरा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, गाजियाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, बंदायू, रामपुर, बरेली, खीरी, शाहजहांपुर, झांसी, ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, बाराबंकी, कुशीनगर।

Also Read: मूसलाधार बारिश होने से यूपी में मौत का कहर, कच्ची दीवार गिरने से मासूमों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here