UP में व्यापारियों को राहत, लॉकडाउन में दर्ज मुकदमें होंगे वापस

योगी सरकार राज्य के व्यापारियों को बड़ी राहत देने जा रही है। लॉकडाउन के उल्लघंन के आरोप में दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएंगे।

0
799
Up Latest News
योगी सरकार राज्य के व्यापारियों को बड़ी राहत देने जा रही है। लॉकडाउन के उल्लघंन के आरोप में दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएंगे।

Lucknow: योगी सरकार राज्य के व्यापारियों को बड़ी राहत देने जा रही है। लॉकडाउन (Lockdown) के उल्लघंन के आरोप में दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएंगे। कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

बागपत में प्रशासन ने खत्म कराया धरना, पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप

कोविड 19 और लॉकडाउन (Lockdown) तोड़ने के मामलों में UP के व्यापारियों को अब कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने होंगे। राज्‍य सरकार कोविड 19 (Covid-19) और लॉकडाउन तोड़ने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमें व्‍यापारियों और अन्‍य लोगों से हटाने की तैयारी कर रही है। इस मामले में गुरूवार को कानून मंत्री बृजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को दिशा-निर्देश जारी करते हुए प्रदेश भर में दर्ज मुकदमों का ब्‍योरा जुटाने को कहा है। व्यापारियों के अलावा आम लोगों को भी राहत देने की तैयारी है।

बाहुबली मुख्तार अंसारी को झटका, लाया जाएगा UP!

बता दें कि, कोविड 19 प्रोटोकाल तोड़ने और लॉकडाउन के उल्‍लंघन के मुकदमे वापस लेने वाला उत्‍तर प्रदेश देश का पहला राज्‍य है। सरकार (Up Government) इन मुकदमों की वापसी के जरिये जहां व्‍यापारियों के साथ आम लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है वहीं उन्‍हें भविष्‍य में ऐसी स्थितियों में विशेष एहतियात बरतने की चेतावनी भी देगी। इन मुकदमों की वापसी से पुलिस और न्‍यायालय पर बोझ कम होगा। कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि व्‍यापारियों की लंबे समय से यह मांग थी। जिस पर विचार करते हुए राज्‍य सरकार ने इन मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here