यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव का आखिरी दिन, 476 पंचायतों में आज होगा मतदान

यूपी में ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए आज मतदान होना है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक के दौरान मतदान होगा।

0
830
UP Block Pramukh Chunav
यूपी में ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए आज मतदान होना है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक के दौरान मतदान होगा।

Uttar Pradesh में ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए आज मतदान होना है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक के दौरान मतदान (UP Block Pramukh Chunav) होगा। जिसके बाद मतगणना की शुरुआत होगी। गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले के दौरान राज्य के कई जिलों में हुए बवाल, तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग की घटनाएं देखने को मिली। हालांकि सरकार की तरफ से शांति से मतदान करने के आदेश दिए गए थे। 

ब्लॉक प्रमुख चुनाव महिला प्रत्याशी के साथ बदसलूकी में थाना अधिकारी और क्षेत्र अधिकारी सस्पेंड

बता दें पंचायतों (UP Block Pramukh Chunav) में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कुल 1778 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 68 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए थे। 289 पंचायतों में एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया था। शनिवार को नामांकन वापसी में 187 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। 

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पर चलाई गोलियां, सपा पर लगा आरोप

दरअसल, शनिवार को 476 क्षेत्र पंचायतों में होने वाले चुनाव में से करीब 325 से ज्यादा जीत के लिए मशक्कत शुरू की है। सरकार के मंत्री, पार्टी के विधायक और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जहां-जहां चुनाव होना है वहां पार्टी के जिम्मेदार लोगों ने खेमे के क्षेत्र पंचायत सदस्यों से संपर्क करके समर्थन जोड़ने को कहा है। 

Read More Articles on UP News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. YouTube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here