उन्नाव में बच्चों को सिखाये गए आपदा से निपटने के गुर, देखें ये Video

आपदा से बचने के लिए शिव दरस प्रसाद ने शंकर सहाय इंटर कालेज के बच्चों को गुर सिखाए। प्रशिक्षिका अंजू मिश्रा ने जानकारी दी

0
392
Unnao News
आपदा से बचने के लिए शिव दरस प्रसाद ने शंकर सहाय इंटर कालेज के बच्चों को गुर सिखाए। प्रशिक्षिका अंजू मिश्रा ने जानकारी दी

Uttar Pradesh: उन्नाव (Unnao News) में आपदा से बचने के लिए शिव दरस प्रसाद ने शंकर सहाय इंटर कालेज के बच्चों को गुर सिखाए। इस दौरान वे दो दिवसीय मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रशिक्षिका अंजू मिश्रा ने स्कूल के विधार्थियो को आपदाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और आपदा से निबटने के गुर भी सिखाये । जिसमे आकाशीय बिजली गिरने से जान का बचाव , आग लगने पर बचने , लू लहर , सर्प दंश आदि आपदाओं से बचने के उपाय बताए। 

बता दें प्रशिक्षिका मंजू मिश्रा ने कहा कि बारिश के दिनों अक्सर आकाशीय बिजली गिरती (Unnao News) है। ऐसी स्थिति में हमें खुले स्थान पर जाये एवं छोटा लक्ष्य बनाने का प्रयास करते हुये अपने दोनों घुटनों को जमीन में रखते हुये सिर पर हाथ लगाकर बाहों से कानों, आँखों को ढकते हुये सिर व बाहों को घुटनो के पास लाये। वृक्ष, मीनार, खम्भे, विद्युत आपूर्ति लाइनों, जल आपूर्ति लाइनों से दुरी बनायें क्योंकि आकाशीय बिजली किसी न किसी माध्यम को लेकर ही पृथ्वी पर गिरती है।साथ ही विधार्थियो को आग,भूकंप बाढ़, लू -लहर, शीत लहर सर्पदंश, प्राथमिक उपचार आदि से अवगत कराया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here