शिवपाल यादव का बड़ा बयान- हम सपा में विलय के लिए तैयार हैं, भतीजे अखिलेश के सामने रखी ये शर्ते

0
425

UP VidhanSabha Chunaav 2022: यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 करीब है। साथ ही सियासी गलियारों में भी हलचल मची है और अपनी राजनीती तय कर रहे है। सभी पार्टियों के नेता लोग प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़े बयान दे रहे है। इसी को देखते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। जहाँ उन्होंने कहा है की वो अखिलेश यादव के साथ मिलकर सपा पार्टी में विलय करना चाहते है। साथ ही अखिलेश यादव के साथ मिलकर वो आने वाले विधानसभा चुनाव को लड़ना भी चाहते है।शिवपाल सिंह यादव ने शर्त के साथ अपने बयान में ये भी कहा की अगर उनकी पार्टी को सम्मान के साथ टिकट मिलेगा तो मिलकर भाजपा पार्टी का खात्मा करेंगे।

बता दें की बुधवार को बलरामपुर में पार्टी द्वारा निकाली जा रही सामाजिक परिवर्तन यात्रा के दौरान शिवपाल यादव पहुंचते ही बोले की वो बीजेपी को हटाने के लिए किसी भी तरह का त्याग करने को तैयार है।

शिवपाल ने अखिलेश के साथ गठबंधन करने की लगायी गुहार

इससे पहले भी शिवपाल यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के पास कई बार गठबंधन करने का पैगाम पहुंचाया हैं। हालांकि सपा की तरफ से अभी इस बारे में कोई स्पष्ट बात नहीं कही गई है.

शिवपाल ने जमकर बीजेपी पर बोला हमला

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने जो भी वादा किया था उनमें से एक भी पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और भाजपा राज में अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.

उन्होंने लखीमपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ फायरिंग की गई. फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी हो गई है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष ने गोली चलाई. अब तो मिश्रा को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.

Also Read: Kasganj Death Case: प्रियंका गाँधी का लखनऊ दौरा रद्द, जाएंगी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने कासगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here