Kanpur में हुई दर्दनाक घटना, भीषण सड़क हादसे में ट्रक ने दर्जनों को रौंदा, राष्ट्रपति न जताया शोक

0
494
Uttar Pradesh News

Kanpur Road Accident : कानपूर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना हो गई है। घंटाघर टाटमिल के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. बस व ट्रक की हुई भीषण टक्कर में कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए. अनियंत्रित बस ने करीब एक दर्जन लोगों को रौंद दिया है. फिलहाल दो लोगों की मौत की सूचना मिली है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.

बता दें की हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सड़क खून से हुई लाल

घटना के बा मौके पर पुलिस पहुंच गई है। सड़कों पर लोग घायल पड़े हुए हैं. वहीं सड़क खून से लाल हो गई है. मौके पर कानपुर बाबूपुरवा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ राहत और बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं.

क्या है पूरा मामला ?

हादसे में धनकुट्टी निवासी एक परिवार व उसके रिश्तेदार भी घायल हो गए। इसमें विनय शुक्ला, उनकी पत्नी आरती, जीजा राकेश त्रिपाठी व उनकी बहन नीलू जेन कार से रूमा से एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे। बेकाबू बस ने इस कार में भी टक्कर मारी थी। ये सभी लोग घायल हैं।

इनमें से कइयों की हालत गंभीर है। इसके अलावा बाइक सवार अहिरवां निवासी सौरभ और अमित, टेंपो सवार प्रतापगढ़ निवासी जीतराम समेत अन्य छह सात लोग घायल हैं। कई घायल अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हो गए हैं। जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने जताया शोक

कानपूर में हुई घटना को लेकर राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा की ‘कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ’।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने व्यक्त किया शोक

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कानपुर सड़क हादसे पर दुःख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. साथ ही, ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here