वाराणसी को पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट, 33 परियोजनाओं की शुरुआत

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काशी में 614 करोड़ रुपये की लागत वाले 37 नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया।

0
1214
PM Modi
देश में आज से 'टीका उत्सव' का आगाज, PM Modi ने की ये चार अपील

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने सोमवार को वाराणसी को दिवाली का तोहफा (PM Modi Gift to Varanasi) दिया है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काशी में 614 करोड़ रुपये की लागत वाले 37 नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। वहीं 17 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी के हाथों बेनियाबाग की प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग, खिड़किया घाट का पुनर्विकास समेत अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

पीएम मोदी वाराणसीवासियों को देंगे सौगात, रखी जाएगी स्मार्ट काशी की नींव

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘महादेव के आशीर्वाद से काशी कभी थमती नहीं है। मां गंगा की तरह निरंतर आगे बढ़ती रहती है। कोरोना महामारी जैसे कठीन काल में भी काशी आगे बढ़ती रही है। कोरोना के खिलाफ बनारस ने जिस जीवटता से लड़ाई लड़ी है, इस मुश्किल समय में जिस सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया है। वो बहुत प्रशंसनीय है।’

पीएम मोदी (PM Modi Gift to Varanasi)आगे कहा कि अब काशी स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है। घाटों की रौनक बढ़ गई है और गलियों की सूरत बदल गई है। पीएम ने इस दौरान हर-हर महादेव की जयकार करते हुए लोगों को दिवाली, भैयादूज, अन्नूकूट, डालाछठ की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पीएम मोदी ने भोजपुरी में भी अपनी बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि ‘सब बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से हो रहा है।’

काशी में लटकते हुए बिजली के तारों को लेकर चल रही समस्या पर पीएम ने कहा कि आज काशी का बड़ा क्षेत्र इससे मुक्त हो गया है। उन्होंने वाराणसी में फ्लाट्स का संचालन चार गुना बढ़ने का भी जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने काशी के धान, फल-सब्जियों का विदेश में निर्यात होने पर भी गर्व जताया।

500 साल में पहली बार रामजन्मभूमि पर मनाई जाएगी अनोखी दिवाली, तैयारी में जुटी योगी सरकार

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर लोगों से दिवाला में स्थानीय उत्पादों का इस्तेमाल करने की अपील की। वहीं पीएम ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘कोरोना काल के चलते काशी में विकास कार्य नहीं रूका इसके लिए योगीजी की टीम को बहुत-बहुत बधाई।’

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here