आंठवी पास छात्रों के लिए लगेगा Offline रोज़गार मेला, मिलेंगे 18 हज़ार 500 रुपये

Lucknow. जैसा की हमारा देश बेरोज़गारी से परेशान है और नौकरियां नहीं है और इस समस्या से झूझने के लिए सेवायोजन विभाग एक नयी खुशखबरी लाया है।

0
552

Lucknow. जैसा की हमारा देश बेरोज़गारी (Unemployment) से परेशान है और नौकरियां नहीं है और इस समस्या से झूझने के लिए सेवायोजन विभाग एक नयी खुशखबरी लाया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना काल के बाद पहली बार आठवीं पास छात्रों के लिए लगेगा सेवायोजन विभाग ऑनलाइन आवेदन के साथ ऑफलाइन रोजगार मेला (Rozgaar Mela) लगाने जा रहा है। इस मेले को पांच कंपनियां लगाएगी। 10 हजार रुपये प्रतिमाह से 18 हजार 500 रुपये (18 Thousand 500 Rupees) प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा.

कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के साथ पहली बार आयोजित किए जा रहे ऑफलाइन रोजगार मेला में 18 से 28 साल की आयु के लोग आवेदन के पात्र हैं. वे सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये हैं ज़रूरी बातें :

1.कक्षा आठ से इंटर पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा.
2.चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह से 18 हजार 500 रुपये (18 Thousand 500 Rupees) प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा.
3.जो अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हैं, वही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
4.कुल 430 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
5.राजधानी लखनऊ के लालबाग स्थित कार्यालय परिसर में 16 सितंबर को साक्षात्कार होगा.
6.रोजगार मेला में मास्क और सैनिटाइजर के बिना अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा.
7.अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे तक जरूरी कागजों के साथ कार्यालय परिसर में पहुंचना अनिवार्य है.

Also Read: Rahul Gandhi ने BJP सरकार पर कसा तंज बोले- “नौकरी ही नहीं तो क्या Sunday, क्या Monday”!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here