UP में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने 22 फिल्मों को दिया अनुदान

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे में निवेश को बढ़ावा देने के लिए तमाम उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में अब फिल्म उद्योग को भी बढ़ावा देने के उद्देश्य से योगी सरकार ने 22 फिल्मों को अनुदान देने को मंजूरी दी है। इन 22 फिल्मों में 17 हिंदी फिल्में हैं और बाकी भोजपुरी हैं।

0
1265
UP Budget 2021
कैसा होगा योगी सरकार का अंतिम बजट?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे में निवेश को बढ़ावा देने के लिए तमाम उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में अब फिल्म उद्योग को भी बढ़ावा देने के उद्देश्य से योगी सरकार ने 22 फिल्मों को अनुदान देने को मंजूरी दी है। इन 22 फिल्मों में 17 हिंदी फिल्में हैं और बाकी भोजपुरी हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी फिल्में यूपी के शहरों में बनाई गई हैं। सीएम कार्यालय के ट्वीट के माध्यम से मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी गई। राज्य विकास परिषद की बैठक में पिछले महीने अनुदान देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। अब इन फिल्मों को अनुदान देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

इन फिल्मों को मिला अनुदान
सोनू के टीटू की स्वीटी, निर्माता लव रंजन
सैंया सुपरस्टार, निर्माता प्रेमशंकर गोरखराय
बहन होगी तेरी, निर्माता नितिन उपाध्याय
मिर्जा जूलिएट, निर्माता अमित सिंह
मौसम इकरार के दो पल प्यार के, निर्माता मंजू मुकेश भारती
काशी इन सर्च ऑफ गंगा, निर्माता धीरज कुमार
लुप्त, निर्माता हनवंत खत्री
सल्लू की शादी, निर्माता मुहम्मद इसरार अंसारी
मिस्टर कबाड़ी, निर्माता अनूप जलोटा
शादी में जरूर आना, निर्माता विनोद बच्चन
नाइन ओ क्लॉक, निर्माता गौरव शंकर
बरात कंपनी, निर्माता रणवीर कुमार बादशाह
महिमा लेहड़ा देवी की, निर्माता सुरेश कुमार गौड़
अगम, निर्माता दीपक कुमार
मुक्ति भवन, निर्माता संजय भूटियानी
अनारकली ऑफ आराह, निर्माता संदीप कपूर
धप्पा, निर्माता सिद्धार्थ नागर

भोजपुरी फिल्में

दबंग सरकार, निर्माता दीपक कुमार
सिपाही, निर्माता शिव नारायन, बी. सिंह
मुकद्दर, निर्माता वसीम साबिर
डमरू, निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा
शिव रक्षक, निर्माता रमाशंकर प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here