Yogi Janta Darbar: सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, लोगों की शिकायतों का लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए निर्देश

0
538
सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार

Yogi Janta Darbar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के दिन गोरखपुर में जनता दरबार लगाया और इस दौरान उन्होंने वहां जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई की.उन्होंने लोगों की शिकायतों का संज्ञान लिया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को समय से निस्तारण करने का आदेश दिया.

कोरोनाकाल के दौरान सीएम योगी का जनता दरबार लगना बंद हो गया था. लेकिन प्रदेश में कोरोना का प्रभाव कम होने के साथ ही दोबारा सरकार बनने के बाद फिर से जनता दरबार लगने लगा है.

बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे। उन्होंने 100 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए।

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here