यूपी के इस जिले में सभी साप्ताहिक बाजारों पर रोक, जानें प्रशासन का क्या है फैसला?

कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए गाजियाबाद में लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल आदेश में कोई तारीख नहीं बताई गई है।

0
704
Coronavirus in UP
यूपी के इस जिले में सभी साप्ताहिक बाजारों पर रोक, जानें प्रशासन का क्या है फैसला?

Uttar Pradesh: देश में कोरोना बेकाबू हो गया है। हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे है। इस बीच आज यूपी में पंचायत चुनाव के पहल चरण का मतदान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए गाजियाबाद में लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों (Coronavirus in UP) पर रोक लगा दी गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक यह रोक लगाई है।

Akhilesh Yadav के बाद CM Yogi को भी हुआ Corona, ट्वीट कर कही ये बात

गाजियाबाद के अपर जिला अधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह ने सभी साप्ताहिक बाजारों पर रोक लगा दी है। फिलहाल आदेश में कोई तारीख नहीं बताई गई है कि कब तक बाजार बंद रहेंगे। वहीं राजधानी लखनऊ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। यहां पर लखनऊ हजरतगंज व्यापार एसोसिएशन ने बड़ा फैसला करते हुए हजरतगंज बाजार 15 से 18 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद कर दिया है।

पहले चरण का मतदान आज, जानें कैसी है आयोग की तैयारी

बता दें कि यूपी (Coronavirus in UP) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य में अभी 1 लाख 11 हजार और 835 ऐक्टिव केस हैं, जबकि 4 हजार 517 मरीज इस वायरस से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here