यूपी को आज 131 करोड़ की सौगात मिलेगी, टॉप पर लखनऊ और वाराणसी

सीएम योगी उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दे रहे हैं। करीब 131 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं।

0
610
CM Yogi
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए कैबिनट ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दे रहे हैं। आज करीब 131 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं। सीएम योगी का ये कार्यक्रम आज महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित किया जा रहा है। 11 बजे ये कार्यक्रम शुरु हो गया है, बता दें 76.39 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है, तो वहीं 54.20 करोड़ की परियोजनाओं (CM Yogi Adityanath) का शिलान्यास होने जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ सरकार ने किन्नरों के लिए लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या है खास

दरअसल, विकास मंत्रालय (Development News) की ‘ईज ऑफ लिविंग’ इंडेक्स के अनुसार, देशभर के कुल 111 शहरों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही म्युनिसिपल काउंसिल प्रदर्शन इंडेक्स भी जारी किया गया है। इसमें यूपी के 14 शहरों को जगह मिली है, जिनमें लखनऊ सबसे आगे है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने दो कैटेगरी में इसका सर्वे कराया था। पहला दस लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों का सर्वे और दूसरा दस लाख से कम आबादी वाले शहर इसमें शामिल बताए जा रहे है। 

CM Rawat ने पेश किया 57 हजार करोड़ का बजट, जानें बड़ी बातें

जिन योजनाओं का लोकापर्ण

जिन योजनाओं का लोकार्पण (Cm yogi inaugurates) होना है उनमें 58 करोड़ की लागत से बनने वाला मानसिक मंदिर शेल्टर होम कम ट्रेनिंग सेंटर की बाउंड्री वॉल और टाइप-2 हाउसिंग कंस्ट्रक्शन शामिल है। तो वहीं जंगल कौड़िया-तुर्कवलिया-जसवल चौराहा तक रास्ते के चौड़ीकरण पर भी काम हो रहा है। जिसमें करीब 14.16 करोड़ की लागत लगने जा रही है। 

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here