7 जिलों के दौरे पर CM Yogi Adityanath, पढ़े पूरा कार्यक्रम

कई योजनाओं का लोकापर्ण, शिलान्यास और लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। कुछ लाभर्थियों को आज प्रमाण पत्र दिया है

0
455
CM Yogi Adityanath
कई योजनाओं का लोकापर्ण, शिलान्यास और लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। कुछ लाभर्थियों को आज प्रमाण पत्र दिया है

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath)  आज और कल 7 जिलों के दौरे पर है। इस दौरान कई योजनाओं का लोकापर्ण, शिलान्यास और लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। कुछ लाभर्थियों को आज प्रमाण पत्र दिया है और कुछ को कल देने का प्लान है।

21 तारीख का कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री सबसे पहले दोपहर 12.05 बजे मुरादाबाद गए
  • 1.55 को बिजनौर पहुंचे
  • 3.20 बजे संभल के दौरे पर रहे
    3.40 बजे हेलीकॉप्टर से संभल पहुंचेंगे
  • शाम 4.55 बजे संभल से प्रस्थान करेंगे
  • 5.25 बजे गाजियाबाद पहुंचेंगे

22 तारीख का पूरा कार्यक्रम

  • सुबह 9.55 को गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर के जरिए ग्रेटर नोएडा जाएंगे
  • दोपहर 1.00 बजे हापुड़ के लिए रवाना हो जाएंगे
  • 1.15 बजे हापुड़ पहुंचेंगे
  • 2.50 बजे हेलीकॉप्टर से अमरोहा के लिए निकल जाएंगे
  • 3.05 बजे अमरोहा पहुंचने के बाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
  • 4.35 बजे मुरादाबाद के लिए निकल जाएंगे, इसके बाद मुरादाबाद से ही लखनऊ लौट जाएंगे

गौतमबुद्ध का कार्यक्रम

  • 22 सितंबर को मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम है
  • बुधवार सुबह दस बजे ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पहुंच जाएंगे
  • दादरी में 11:10 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे
  • सीएम जिले में 2.25 घंटे रुकेंगे और फिर हापुड़ के धौलाना के लिए रवाना होंगे
  • दादरी में उनका ठहराव 1.15 घंटे के लिए होगा 

Also Read: Nahendra Giri Death: जानें क्या लिखा है FIR कॉपी में, Suicide Note में सिर्फ आंनद गिरी का नाम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here