चंदौली: PM मोदी ने काशी महाकाल एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, तीन ज्योतिर्लिंगों को करेगी कनेक्ट

0
1732

चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जंगमवाड़ी मठ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने संबोधन भी दिया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘आज इस क्षेत्र, दीनदयाल जी की स्मृति स्थली का जुड़ना, अपने नाम पड़ाव की सार्थकता को और सशक्त कर रहा है। ऐसा पड़ाव जहां, सेवा, त्याग, विराग और लोकहित सभी एक साथ जुड़कर एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होंगे।’

चंदौली से ही उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘ये देश की तीसरी प्रीमियम ट्रेन होगी जो ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों को आपस में कनैक्ट करेगी। आज बाबा विश्वनाथ की नगरी को ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर से जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई गई है। अब काशी में बाबा के दर्शन के बाद, उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर पाएंगे

वहीं, सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का लोकार्पण कर पीएम मोदी बोले-BHU में आज जिस सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का लोकार्पण हुआ है, उसका शिलान्यास तो 2016 के आखिरी में, मैंने ही किया था। सिर्फ 21 महीने में 430 बेड का ये अस्पताल बनकर काशी और पूर्वांचल के लोगों की सेवा के लिए तैयार हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here