Bijnor Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले (Bijnor) की धामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। दोनों चोर पेशेवर अपराधी हैं और दोनों के पास से ट्रक बरामद हुआ है। दोनों चोर ट्रक चुराकर बेचा करते थे और मोटा मुनाफा कमाते थे। फिलहाल पुलिस (UP Police) ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराये जाने के लिए चलाए जा रहे संघन चैकिंग अभियान के दौरान थाना धामपुर पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के कुशल नेतृत्व में धामपुर प्रयास पुलिस चौकी के पास से 2 शातिर वाहन चोर पुष्पेंद्र व विशाल को चोरी के दस टायर ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है।
दोनों चोरों को भेजा जेल
बता दें की पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा ये ट्रक 9 जनवरी को तितावी शुगर मिल मुजफ्फरनगर के पास से चोरी किया गया है। ट्रक की नम्बर प्लेट बदलकर उसके स्थान पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर नजीबाबाद बेचने ले जा रहे थे। दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया