UP MLC Election Result Live: 27 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, मतगणना जारी

0
491
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव परिणाम 2022

UP MLC Election, Vidhan Parishad Chunav Result 2022 Live: स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों के नतीजे आज आएंगे। मतगणना 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। इन सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव हुआ था।

लाइव अपडेट

  • 12/04/2022 11:30:25

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते, सीतापुर में भी पवन सिंह चौहान की बंपर जीत

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीत चुके हैं. उन्हें 4,839 मत मिले हैं, वहीं सपा प्रत्याशी रजनीश यादव को 407 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं सीतापुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां बीजेपी के पवन सिंह चौहान ने 3755 मतों के साथ एमएलसी चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है.

 

  • 12/04/2022 11:21:31

बस्ती सिद्धार्थनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत

बस्ती सिद्धार्थनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा को जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश को 5267 वोट मिले हैं वहीं सपा के संतोष यादव को 887 वोट मिले हैं. चुनाव में बीजेपी के सुभाष यदुवंश ने 4280 वोट से जीत दर्ज की है.

  • 12/04/2022 11:06 :19

देवरिया-कुशीनगर एमएलसी सीट से कफील खान हारे

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर रतनपाल सिंह को 4255 वोट मिले। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ कफील खान को 1031वोट मिले।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ रतन पाल सिंह 3224 मतों से विजयी घोषित।

  • 12/04/2022 10:48:16

आजमगढ़ से निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशु की जीत

आजमगढ़ से निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशु, गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल, बस्ती से सुभाष यदुवंश, सहारनपुर से वंदना वर्मा मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेंद्र भरद्वाज, सीतापुर से बीजेपी के पवन सिंह चौहान, अयोध्या से बीजेपी के हरिओम पांडेय की जीत हुई है.

  • 12/04/2022 10:48:16

रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते, जौनपुर से ब्रजेश सिंह की हुई जीत

देवरिया-कुशीनगर सीट से बीजेपी के रतनपाल सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने सपा के कफील खान को हराया है. वहीं जौनपुर से बीजेपी ब्रजेश सिंह ने जीत हासिल की है. सपा के मनोज यादव को हराया है. रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीत चुके हैं. उन्होंने सपा के शंकर यादव सिंह को हराया है.

  • 12/04/2022 10:32:00

वाराणसी से निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह की जीत

वाराणसी सीट से जेल में बंद बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के डॉ सुदामा पटेल को हराया. सुदामा पटेल का आरोप है कि जेल से चुनाव को प्रभावित किया गया. कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता अन्नपूर्णा सिंह के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे.

  • 12/04/2022 10:30:00

वाराणसी पहले दौर के काउंटिंग में अन्नपूर्णा सिंह आगे

वाराणसी पहले दौर के काउंटिंग में अन्नपूर्णा सिंह आगे हैं, उन्हें 2058 वोट मिले हैं वहीं सुदामा पटेल को मिले 103 वोट, सपा के उमेश को 171 वोट मिले हैं.

  • 12/04/2022 10:26:50

बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह जीते

बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह जीते. उन्होंने सपा के राजेश यादव को हराया है. वहीं लखनऊ-उन्नाव सीट से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान चुनाव जीत गये हैं.

  • 12/04/2022 10:23:36

इन सीटों पर बीजेपी की हुई जीत

बहराइच से प्रज्ञा तिवारी, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और देवरिया से बीजेपी के डॉ.रतन पाल सिंह की जीत हो चुकी है. बाकी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने बढ़त बना रखी है. आजमगढ़, प्रतापगढ़ और वाराणसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. अभी तक किसी भी सीट पर समाजवादी पार्टी आगे नहीं चल रही है.

  • 12/04/2022 10:14:10

बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने सपा के अमर यादव को हराया

बहराइचसीट बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है. बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने सपा के अमर यादव को हराया है. 3188 वोटों से प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है.

  • 12/04/2022 10:08:19

बहराइच सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

बहराइच सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी की जीत ने दर्ज की है.

  • 12/04/2022 09:24:31
गोंडा: बीजेपी प्रत्याशी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह आगे
गोंडा: एमएलसी के लिये मतगणना जारी. बीजेपी प्रत्याशी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह आगे. सपा प्रत्याशी भानु प्रकाश त्रिपाठी से आगे चल रहे बीजेपी प्रत्याशी.
  • 12/04/2022 09:15:44

12 सीटों पर बीजेपी आगे, सपा नहीं खुल रहा खाता

अब तक के रूझानों की बात करें तो एमएलसी के 12 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है वहीं सपा का खाता भी नहीं खुला है.

  • 12/04/2022 09:22:53

गोरखपुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की मतगणना

गोरखपुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की मतगणना चल रही है.

  • 12/04/2022 08:44:38

कानपुर-फतेहपुर से बीजेपी प्रत्याशी अविनाश चौहान आगे

कानपुर-फतेहपुर से बीजेपी प्रत्याशी अविनाश चौहान आगे चल रहे हैं.

  • 12/04/2022 08:37:24

वाराणसी से आगे निकलीं निर्दलीय उम्मीदवार अन्नपूर्णा सिंह

वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार अन्नपूर्णा सिंह आगे चल रही हैं वहीं बीजेपी के सुदामा पटेल पीछे चल रहे हैं.

  • 12/04/2022 08:33:35

इलाहाबाद- कौशांबी सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे

इलाहाबाद- कौशांबी सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं

  • 12/04/2022 08:32:07

गाजीपुर और बाराबंकी सीट से भी बीजेपी प्रत्याशी आगे

गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं बाराबंकी सीट से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं इटावा-फर्रूखाबाद सीट से भी बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

12/04/2022 08:28:14

बलिया सीट से बीजेपी के रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू आगे

बलिया सीट से बीजेपी के रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू आगे चल रहे हैं.

  • 12/04/2022 08:22:59

गोरखपुर-महराजगंज सीट से बीजेपी आगे

गोरखपुर-महराजगंज सीट से बीजेपी आगे

 लखनऊ- उन्नाव सीट से सपा के सुनील सिंह साजन आगे

 लखनऊ- उन्नाव सीट से सपा के सुनील सिंह साजन आगे चल रहे हैं.

  • 08:13 AM, 12-APR-2022

नवीन गल्ला मंडी परिसर में शुरू हुई मतगणना

आगरा फिरोजाबाद एमएलसी (स्थानीय प्राधिकारी) चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शाहदरा स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर में शुरू हो गई। मतगणना से 30 मिनट पहले स्ट्रांग रूम खोले गए। करीब तीन घंटे में परिणाम आ जाएंगे। मतगणना रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी। आयोग से संस्तुति के बाद विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

5 प्रत्याशियों ने एमएलसी चुनाव लड़ा है। इनमें भाजपा से विजय शिवहरे, सपा प्रत्याशी दिलीप यादव, निर्दलीय आंबेडकरी हसनुराम, विमल और प्रवीन कुमार शामिल हैं। हालांकि टक्कर भाजपा और सपा के बीच है।

08:03 AM, 12-APR-2022

मतणना शुरू हुई

विधान परिषद चुनाव के तहत झांसी-ललितपुर और जालौन सीट के वोटों की गिनती आज मंगलवार को बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के कोठारी हॉल में शुरू हो गई है। सोमवार को हॉल के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर मतगणना की तैयारियां की गईं। मतगणना के लिए 14 टेबल बनाई गई हैं। कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी की जाएगी।

07:31 AM, 12-APR-2022

इन जिलों में होगी मतगणना

मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, आगरा, मेरठ और सहारनपुर।

07:14 AM, 12-APR-2022

इन सीटों पर हुआ था मतदान

वहीं, मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया सीट के लिए नौ अप्रैल को मतदान हुआ था।

07:01 AM, 12-APR-2022

सभी मतगणना केंद्रों पर आब्जर्वर की तैनाती

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए जो केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल यूपी को उपलब्ध कराया गया था वह मतगणना पूरी होने तक तैनात रहेगा। सभी मतगणना केंद्रों पर आब्जर्वर (पर्यवेक्षकों) की तैनाती भी की गई है। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 35 निकाय सीटों पर 36 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया चार फरवरी को शुरू हुई थी। लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया था। 25 मार्च तक इस चुनाव के लिए नामांकन जमा कराए गए। 36 सीटों में से 9 पर भाजपा के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं।

05:51 AM, 12-APR-2022

UP MLC Election Result Live: विधान परिषद की 27 सीटों के लिए मतगणना शुरू, दोपहर तक आ जाएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इन सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव हुआ था। मतगणना 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में होगी। इसके लिए आयोग और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here