Ayodhya के दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, कही ये बात….

0
230

Ayodhya: आज सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अयोध्या के दौरे पर है। इस दौरे पर सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे।

भगवान के दर्शन करने के बाद इन नेताओं ने रामनगरी में बन रहे एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया। सिंधिया ने अपने बयान में कहा कि हमने श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। मोदी जी ने जो संकल्प लिया था पूरा हुआ। भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे अपने बयान में कहा कि छोटे के साथ-साथ बड़े जहाज लैंड कर पाएंगे। श्रीराम हवाई अड्डे पर 8 एप्रन हैं। छोटे के साथ-साथ बड़े जहाज लैंड कर पाएंगे. यहां सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here