Ahmedabad बम ब्लास्ट मामले में आरोपी बेटे के पिता बोले- ‘दोषी कोई भी हो उसको सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए’

0
347
Ahmedabad News
Ahmedabad बम ब्लास्ट मामले में आरोपी बेटे के पिता बोले- 'दोषी कोई भी हो उसको सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए'

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

Ahmedabad Bomb Blast: उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Chunaav) के तीसरे चरण के बीच अहमदाबाद बम धमाके (Ahmedabad Serial Bomb Blast) में शामिल 38 दोषियों में से बिजनौर का तनवीर भी शामिल है जिसके बाद पुलिस ने तनवीर के घर पर डेरा डाल दिया है। इस मामले में तनवीर के पिता का कहना है कि दोषी कोई भी हो उसको सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल सन 2008 के 26 जुलाई महीने में अहमदाबाद में बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें दर्जनों की संख्या में लोगों की जान गई थी जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे 13 साल की सुनवाई के बाद कोर्ट ने कुछ लोगों को बरी कर दिया, तो वही 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है।

इन दोषियों में बिजनौर के नजीबाबाद का रहने वाला तनवीर भी शामिल है जिसके बाद पुलिस ने नजीबाबाद में तनवीर के निजी मकान पर डेरा डाल दिया है कोर्ट के आदेश के बाद से पुलिस ने तनवीर के घर को छावनी में तब्दील कर दिया है बातचीत के दौरान तनवीर के पिता ने कहा कि दोषी कोई भी हो उसको सजा मिलना बेहद जरूरी है। पुलिस ने तनवीर के परिजनों से मिलने पर किसी भी व्यक्ति पर रोक लगा दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here