उत्तर प्रदेश में 12 IPS अफसरों के ट्रांसफर, कानपुर और आगरा रेंज के आईजी हटा दिए गए…देखें लिस्ट

0
438
IPS Officers Transferred in UP
चुनाव से पहले कई बदलाव देखने को मिल रहे है। ऐसे में राज्य सरकार ने पिछले कुछ दिनों से आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है।

उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले कई बदलाव देखने को मिल रहे है। ऐसे में राज्य सरकार ने पिछले कुछ दिनों से आईपीएस अफसरों (IPS Officers Transferred in UP) के तबादले कर दिए है। बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने 12 अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

किसको कौनसा पद मिला

प्रशांत कुमार कानपुर के नए आईजी बनने वाले हैं। मोहित अग्रवाल,आईजी कानपुर और आईजी टेक्निकल सर्विसेज होंगे। नवीन अरोड़ा को आईजी बजट बनाया (IPS Officers Transferred in UP) गया है।

पुलिस विभाग में फेरबदल

राज्य सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जानकारी के अनुसार, आईपीएस योगेश सिंह को कमांडेंट पीएसी रायबरेली और डां अरविंद भूषण को एसपी तकनीकी सेवाओं में भेजा गया है जबकि संजय सिंह को कमांडेंट पीएसी सीतापुर के पद पर तैनात किया गया है। 

2 दर्जन अफसरों के हो चुके हैं तबादले

चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस मशीनरी को सही करने के लिए यूपी में लगातार आईपीएस अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं। पिछले एक महीने में यूपी में कई आईएएस अफसरों के साथ ही आईपीएस के तबादले भी किए जा चुके हैं। हाल ही में रायबरेली, बहराइच और गोंडा समेत कई जिलों के 66 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

  • राहुल यादवेन्दु को SP पुलिस हैडक्वाटर बनाया गया
  • राजेश कुमार सक्सेना को कमांडेंट 8वी वाहिनी PAC बरेली बनाया गया
  • भारती सिंह को कमांडेंट 49वी वाहिनी PAC गौतमबुद्धनगर बनाया गया
  • विकास कुमार वैद्य को कमांडेंट 37वी वाहिनी PAC कानपुर बनाया गया
  • नचिकेता झा को आगरा रेंज का IG बनाया गया है
  • प्रशान्त कुमार को कानपुर रेंज का IG बनाया गया
  • योगेश सिंह को कमांडेंट 25वी वाहिनी PAC रायबरेली बनाया गया
  • अरविंद भूषण पांडेय को SP टेक्निकल सर्विसेस बनाया गया
  • संजय सिंह को कमांडेंट के रूप में दृतीय वाहिनी PAC सीतापुर भेजा गया
  • कल्पना सक्सेना को कमांडेंट के रूप में 47वी वाहिनी PAC गाज़ियाबाद बनाया गया 

Also Read: जालौन में खाद को लेकर अन्नदाताओं का दर्द, मचा हाहाकार…देखिए ये वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here