जम्मू और कश्मीर: चरमपंथियों ने राज्य पुलिस सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की

0
375
SI Shot Dead in Pulwama

SI shot Dead in Pulwama: जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में चरमपंथियों ने राज्य पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की उनके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी है। कश्मीर ज़ोन पुलिस (Jammu Kashmir Police) के ट्विटर (Twitter) हैंडल पर अब से थोड़ी देर पहले एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है।

घर के करीब मिला SI का शव

ट्वीट में लिखा गया है कि इंडियन रिज़र्व पुलिस की 23वीं बटालियन (23rd BN) में लेथपोरा (Lethpora) में तैनात फ़ारूख़ अहमद मीर का शव उनके घर के करीब धान के खेत में पाया गया।

धान के खेत में काम कर रहे थे फ़ारूख

ट्वीट के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि शुक्रवार शाम अपने धान के खेतों (Paddy Fields) में काम करने के लिए वो निकले थे, जहां आतंकवादियों ने एक पिस्टल से गोली चलाकर उनकी हत्या (SI shot Dead in Pulwama) कर दी।

फ़ारूख़ अहमद मीर (Farooq Ahmed Mir) पुलवामा ज़िले (Pulawama District) के पैंपोर तहसील (Pampore Tehsil) के संबूरा गांव (Samboora Village) के रहने वाले थे।

 

घाटी में बढ़ी है हमलों की संख्या

पिछले कुछ महीनों में राज्य में चरमपंथियों द्वारा लोगों को चुनकर गोली मारकर हत्या करने की घटनाएं काफ़ी बढ़ी हैं।

पुलिस, कश्मीरी पंडित और गैर कश्मीरियों को बनाया जा रहा है निशाना

ये तदाद पुलिस कर्मियों की ज्यादा है, जिन्हें आतंकी आए दिन गोलियों का निशाना बना रहे हैं।

इसके अलावा कश्मीरी पंडितों समेत गैर कश्मीरी नागरिकों को भी हाल में चरमपंथियों ने शिकार बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here