महाराष्ट्र में कांग्रेस की ओर से संकटमोचन बन कर आए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा को भंग करने को लेकर एक बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा को भंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बताया कि उनकी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से बात हुई है। इस वार्ता में मुख्यमंत्री ठाकरे ने उनसे कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा को भंग करने का कोई भी प्रस्ताव नहीं है। संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक ट्वीट किया थआ जिसमें लिखा था, “महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रहा है।”
इस ट्वीट के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा भंग करने को लेकर अटकलें तेज हो गई थी।
Mumbai: I have talked to CM Uddhav Thackeray and he said that as of now there's no proposal to dissolve the Maharashtra Assembly: Congress leader Kamal Nath pic.twitter.com/i7jcjnENMi
— ANI (@ANI) June 22, 2022
NCP नेता छगन भुजबल ने मध्यावधि चुनाव से इनकार किया। उन्होंने कहा अभी इस चुनाव को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई है। एकनाथ शिंदे के बागी होने का बाद से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार संकट में नज़र आ रही है।
#WATCH | Maharashtra: Shiv Sena women workers in Aurangabad break down and weep as they protest against rebel leader Eknath Shinde who has led to ongoing instability in the MVA govt in the state pic.twitter.com/8tzXK5Urw6
— ANI (@ANI) June 22, 2022
उद्धव और कोश्यारी कोरोना संक्रमित
उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, इसलिए कैबिनेट बैठक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए हुई। राज्यपाल कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए।
Midterm elections? There have been no talks yet. What can I say?: #Maharashtra minister and NCP leader Chhagan Bhujbal, in Mumbai pic.twitter.com/lXhVHbNVcK
— ANI (@ANI) June 22, 2022
कमलनाथ ने महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक भी की। इस बैठक में कांग्रेस के 44 में से 41 विधायक शामिल हुए। लेकिन कमलनाथ ने बताया कि उनके बाक़ी के तीन विधायक रास्ते में हैं और पहुंच जाएंगे।