Rajasthan में पेश हुआ बजट, जानिए आपके लिए क्या है खास

2021-22 का तीसरा बजट पेश हो गया है। ये राज्य का पहला 'पेपरलेस' बजट है। मुख्यमंत्री गहलोत के पास वित्त विभाग भी है।

0
938
Rajasthan Budget 2021
2021-22 का तीसरा बजट पेश हो गया है। ये राज्य का पहला 'पेपरलेस' बजट है। मुख्यमंत्री गहलोत के पास वित्त विभाग भी है।

Rajasthan: राजस्थान में 2021-22 का तीसरा बजट पेश (Rajasthan Budget 2021) हो गया है। ये राज्य का पहला ‘पेपरलेस’ बजट है। बता दें कि मुख्यमंत्री के पास वित्त विभाग भी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार अगले साल से कृषि का बजट अलग से पेश करने जा रही है। साथ ही सीएम गहलोत ने कई बार विपक्ष पर हमला बोला और मजाक (Rajasthan Budget 2021) बनाया। बीजेपी विधायकों के लिए शायरी पढ़ते हुए कहा कि ‘ये जादूगर की जादूगरी है’ 

आजादी के सात दशक बाद भी हरदोई के इस गांव तक नहीं बन पाई सड़क

क्या आम जनता के लिए बजट में है कुछ खास, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

बता दें 2021- 22 (Rajasthan Budget 2021) में राज्य सरकार की सोच है कि सभी तबकों को साथ लेकर प्रदेशवासियों के जीवन को खुशहाल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया इसलिए ज्यादा वित्तीय संसाधन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ‘राइट टू हेल्थ’ विधेयक लाएगी और अगले साल 3,500 करोड़ रुपये की लागत से स्वास्थ्य सुविधा लागू करेगी, जिसमें हर परिवार को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। 

उत्तर प्रदेश में पहली बार पेपरलेस बजट हुआ पेश

जानें सीएम गहलोत की बड़ी बातें

  • कृषि बजट को अलग से अगले साल पेश किया जाएगा
  • महिलाओं को फ्री सेनेटरी नैपकिन की सुविधा मिलेगी
  • ग्रामीण परिवहन सेवा फिस से शुरु होगी
  • प्रतियोगी परिक्षा के लिए फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी
  • शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलेंगे 5 लाख
  • छोटे व्यापारियों मिलेंगे एक-एक हजार रुपये
  • किसानों की कर्ज माफी के लिए लाएंगे वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम
  • किसानों और पशुपालकों को देंगे बिना ब्याज के 16 हजार करोड़ का लोन 

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here