UPSI 2016 Training Batch: बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे एसआई (SI) अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोक दिया। अभ्यर्थियों द्वारा ये प्रदर्शन 2016 के बैच की मांगो को लेकर किया जा रहा है। UPSI का एग्जाम (UPSI Exam) और रिजल्ट दोनों आ गया, लेकिन अब तक पास होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ती पत्र नहीं दिया गया, जिसके चलते ये सभी प्रदर्शन कर रहे थे।