उद्धव ठाकरे ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानिए कौन हैं उद्धव…

महाराष्ट्र में गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दरअसल, उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे खानदान के पहले सदस्य हैं। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के कई बड़े नेता शामिल हुए।  

0
1184
Uddhav Thackeray

महाराष्ट्र में गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दरअसल, उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे खानदान के पहले सदस्य हैं। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के कई बड़े नेता शामिल हुए।

ठाकरे के सपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के सीएम भी पहुंचे। समारोह में नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी शिरकत की। शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में उद्धव ने शपथ ली, उद्धव के बाद कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई।

जानकारी के अनुसार, शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई।  इसके बाद एनसीपी कोटे से विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और छगन भुजबल को शपथ दिलाई है। उल्लेखनीय है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बाल ठाकरे के बेटे है।

उद्धव का जन्म 27 जुलाई 1960 को बॉम्बे में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा बालमोहन विद्या मंदिर से हुई। इसके बाद उन्होंने सर जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट से उच्च शिक्षा  प्राप्त की।

मालूम हो कि शिवसेना की स्थापना साल 1966 में उद्धव के पिता बाला साहेब ठाकरे ने की थी। जब तक बाला साहेब ठाकरे राजनीति में सक्रिय रहे तब तक उद्धव राजनीतिक से दूर ही रहे। कहा जाता है, उद्धव पार्टी की कमान संभालने से पहले शिवसेना के अखबार ‘सामना’ का काम देखते थे।

उद्धव सामना के संपादक भी रहे हैं। हालांकि, बाद में बाल ठाकरे की बढ़ती उम्र और खराब सेहत के कारण उन्होंने 2000 के बाद पार्टी का कामकाज देखना शुरू किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here