Sanjay Raut Tweet: महाराष्ट्र में एक तरफ सियासी घमासान मचा है औऱ इसी बीच नेताओं का एक-दूसरे पर आऱोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। 29 जून को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। इस इस्तीफे के बाद शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने पार्टी के बागी विधायकों पर निशाना साधा है।
संजय राउत (Sanjay Raut) ने बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने लोगों ने ही खंजर घोंपा है। इस बयान से पहले राउत ने एक तस्वीर (Sanjay Raut Tweet) ट्वीट किया। इस तस्वीर में एक नुकीली चीज़ से घायल पीठ दिख रही है। इसे शिवसेना के बागी विधायकों पर निशाना समझा जा रहा है। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए राउत ने लिखा कि असल में यही हुआ है।
Return gift pic.twitter.com/tXEd9WA0vC
— nitesh rane (@NiteshNRane) June 30, 2022
उद्धव बोले मेरे अपनों ने ही मुझसे ग़द्दारी की- राउत
संजय राउत (Sanjay Raut) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के इस्तीफे के बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने जिस तरह का निर्णय दिया, उसके बाद से उद्धव ठाकरे का सीएम पद पर रहना ठीक नहीं था। उद्धव ठाकरे जी को ढाई साल के कार्यकाल में सोनिया जी का, शरद पवार जी का सहयोग मिला। लेकिन उन्होंने इस्तीफ़ा देने से पहले कहा कि मेरे अपने ही लोगों ने मुझसे ग़द्दारी की, बेईमानी की…इसलिए ये सरकार अब मैं नहीं चला सकता हूं।”
अपने बलबूते पर फिर से सत्ता में आएंगे- संजय
संजय राउत (Sanjay Raut) ने बालासाहेब के एक मंत्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि शिवसेना सत्ता के लिए नहीं पैदा हुई बल्कि सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है। ये बालासाहेब ठाकरे जी का मंत्र रहा हमेशा…हम वापस काम करेंगे और फिर एक बार अपने बलबूते सत्ता में आएंगे।”
मी शरद पवार यांचे आभार मानतो.त्यांनी शिवसेना प्रमुखांच्या मुलास सांभाळून घेतले.मार्गदर्शन केलं.स्वतःचे लोक दगाबाजी करत असताना शरद पवार उद्धवजीचया मागे ठामपणे उभे राहिले.काँग्रेस नेत्यांनी देखील सदैव समन्वयाची भूमिका घेतली.सत्ता येते सत्ता जाते.
अमरपट्टा घेऊन कोणीच आलेले नाही! pic.twitter.com/j45C3WRTq8— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 29, 2022
ED के सामने पेशी पर बोले राउत
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन और पेशी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए संजय राउत (Sanjay Raut) ने बताया कि वो ED के सामने पेश होने के लिए कल दिल्ली आएंगे।
उन्होंने कहा, “मैं कल जाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं सांसद हूं। मुझे अपनी ज़िम्मेदारी पता है। मुझे मालूम है कि ये सब कौन कर रहा है, उनके पीछे कौन है और क्यों हो रहा है। ये पूरा देश जानता है। शरद पवार (Sharad Pawar) को मैंने बताया कि मैं कल जा रहा हूं। उन्होंने कहा संजय तुम अकेले नहीं हो। हम तुम्हारे साथ हैं…तो मुझे डर नहीं हैं। मैंने कोई गलत काम नहीं किया, मैं अपनी बात रखूंगा।”