Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मौजूदा सियासी संकट पर शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उनकी सरकार को कोई ख़तरा नहीं है। शनिवार को उन्होंने दावा किया कि इस समय असम के गुवाहाटी में मौजूद भी कई विधायक महाविकास अघाड़ी के साथ हैं।
संजय राउत ने दावा किया कि शुक्रवार रात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में हुई बैठक में क़रीब 10 विधायकों से बातचीत हुई और उन्होंने सरकार के समर्थन में खड़े होने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि यदि विधायक मुंबई आ गए, तो हमारी सरकार बच जाएगी। हमारी सरकार (Maharashtra Politics) को कोई ख़तरा नहीं है। राउत ने कहा, ”बल्कि मैं विधायकों से कहना चाहता हूं कि वे अपनी विधायकी बचाएं, सरकार को कोई ख़तरा नहीं है।”
We are sure once (rebel) MLAs come back to Mumbai, they'll return to our side again. I would advise Devendra Fadnavis (BJP leader) to not get involved in this matter, and save whatever is left of his dignity. We'll see each other in elections: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/huu5Vh415n
— ANI (@ANI) June 25, 2022
उन्होंने कहा, ”ये पार्टी राज्य और देश में बहुत बड़ी पार्टी है। इस पार्टी को बनाने में बालासाहेब जी, उद्धव जी और सभी कार्यकर्ताओं ने ख़ून-पसीना बहाया है. इस पार्टी पर कोई आसानी से डाका नहीं डाल सकता। केवल पैसे के दम पर कोई पार्टी नहीं ख़रीद सकता।”
उन्होंने दावा किया, ”अभी का जो संकट है उसे हम संकट नहीं मानते, बल्कि ये हमारे लिए पार्टी विस्तार का बहुत बड़ा मौक़ा है।”
‘लोगों का संयम टूटा तो आग लग जाएगी’
You are an MLA, so security has been provided to you. Your family members can't be provided with the same: Shiv Sena leader Sanjay Raut on Eknath Shinde's letter over the withdrawal of security of family members of 38 MLAs pic.twitter.com/oR5Xn6Wc1u
— ANI (@ANI) June 25, 2022
Rebel Shiv Sena MLA Eknath Shinde writes to CM Uddhav Thackeray, Maharashtra Home Minister, DGP Maharashtra regarding "Malicious withdrawal of security of family members of the 38 MLAs"
"The government is responsible for protecting them and their families," he tweets pic.twitter.com/f4riPwx4xM
— ANI (@ANI) June 25, 2022
ये भी पढ़ें: बीजेपी जब ‘अछूत’ थी तब हमने साथ दिया, लेकिन अब वो हमें ख़त्म करना चाहती है: उद्धव ठाकरे