सोनिया गांधी से मिले शरद पवार, शिवसेना के साथ गठबंधन पर दिए ये संकेत…

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के साथ बैठक की है, एनसीपी के अंदर खाने से ख़बर है कि दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद सोनिया गांधी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं।

0
1066
Sonia Gandhi and Sharad Pawar

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के साथ बैठक की है, एनसीपी के अंदर खाने से ख़बर है कि दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद सोनिया गांधी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं।

सोनिया गांधी ने बुधवार को एनसीपी प्रमुख के साथ दिल्ली में मुलाकात की। अब इस बैठक के बाद बुधवार की शाम को ही दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होनी है। इस बैठक के महाराष्ट्र में सरकार बनाने की बात पर मुहर लग सकती है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने बाद से ही सरकार गठन पर सस्पेंस बरकरार है। बता दें कि बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर विधान सभा चुनाव लड़ा था, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान दोनों पार्टियों के बीच मतभेद हो गया

भाजपा को शिवसेना की शर्त मंजूर नहीं थी लिहाजा गठबंधन टूट गया। मालूम हो कि शिवसेना ने बीजेपी के सामने अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा ता, जिसे बीजेपी खारिज करते हुए गठबंधन तोड़ लिया।

बीजेपी महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री इस बार फिर से देवेंद्र फडणवीस को ही बनाना चाहती थी। जो शिवसेना के मंजूर नहीं था। दोनों दलों में लंबे वक्त तक खींचतान चली बाद में राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार गठन का न्योता दिया था, लेकिन बीजेपी ने मना सरकार बनाने में असमर्थता जाहिर करते हुए कहा, उनके पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है।

बीजेपी के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को न्योता दिया उसके बाद एनसीपी को भी न्योता दिया था, लेकिन तय वक्त में इन दलों के पास समर्थन पत्र नहीं था। आखिरी में राज्यपाल की सिफारिस से केंद्रीय कैबिनेट की सहमति के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया।

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना एक दूसरे की मदद से सरकार बनाने की कोशिश में लगी हैं, हालांकि अभी तक सरकार बनाने की तस्वीर साफ नहीं हुी है। सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले शरद पवार ने सोमवार को कहा था कि बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और ‘उन्हें अपना रास्ता चुनना है’।

संसद में मीडिया से बातचीत में पवार ने कहा, बीजेपी-शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा था, एनसीपी और कांग्रेस ने साथ चुनाव लड़ा था। उन्हें अपना रास्ता चुनना है और हमें अपनी राजनीति करनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here