भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नवापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा, मुझे गर्व है कि नरेंद्र मोदी सरकार को आदिवासियों और देश के ओबीसी समाज ने चुना है।
अमित शाह ने कहा, आज देश में सबसे अधिक जनजाति और ओबीसी के विधायक बीजेपी हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ’15 आदिवासी जिले जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए थे उनको नरेंद्र मोदी जी ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से विकास करने की शुरुआत की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस ने आज तक आदिवासी के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ वादे किए थे। बीजेपी सरकार में आदिवासी कल्याण की शुरुआत हुई और इसको नीचे तक पहुंचाने का काम हमने किया है।’
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में जितने भी ब्लॉक हैं, उसके अंदर एकलव्य के नाम से एकलव्य मॉडल स्कूल बनाने की शुरुआत मोदी जी ने की है। उन्होंने कहा, एकलव्य जनजाति समाज की आन-बान, शान का प्रतीक है।
शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के सावाल का जवाब देते हुए कहा, राहुल बाबा कहते हैं कि अनुच्छेद 370 और महाराष्ट्र का क्या संबंध है ? मैं उनको बताना चाहूंगा कि ये शिवाजी महाराज और वीर सावरकर की भूमि है। इस धरती के सपूतों ने राष्ट्र की सुरक्षा में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘दुनिया में दो ही देश ऐसे थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते हैं। एक अमेरिका और दूसरा इजराइल है। इन दो देशों की सूची में मोदी जी ने तीसरा नाम भारत का जोड़ने का काम किया है।’ अमित शाह ने शरद पवार पर हमला बोलेत हुए कहा, ”शरद पवार हंसते हैं और कहते हैं कि मोदी जी और अमित शाह शौचालय को विकास कहते हैं।
साह ने कहा, अरे पवार जी जिस घर में शौचालय नहीं होता है और मां-बहनों, बच्चियों को खुले में जाना पड़ता है। उनकी शर्मिंदगी आपको महसूस नहीं होगी। क्योंकि आपके बच्चों ने कभी गरीबी नहीं देखी है। हमारे प्रधानमंत्री जी गरीब के घर से हैं उनको गरीब की परेशानी मालूम है। हमने देश में 10 करोड़ और नंदूरबार जिले में 1.67 लाख गरीब माताओं-बहनों को शौचालय देने का काम किया है।”