महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए आज 14 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक राज्य में सरकार का गठन नहीं हो पाया है। चुनाव में किसी भी दल के स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है, लिहाजा कोई पार्टी अकेले सरकार बनाने में असमर्थ है। वहीं सत्ता के लिए सभी पार्टियां खींचतान कर रहीं हैं।
चुनाव नतीजे आए दो हफ्ते हो गए लेकिन सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों में समझौता नहीं हो पाया है। इसी बीच राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आज यानी कि 8 नवंबर को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देने के बाद बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन पर बोलते हुए कहा, उद्धव ठाकरे ने उनका फोन नहीं उठाया है। फडणवीस ने इस्तीफा देने के बाद प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को हमने इस्तीफा दे दिया। जोकि, उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले पांच साल हमने सेवा की है। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने आभार प्रकट करते हुए कहा, ”हमारे नेता मोदी जी, अध्यक्ष अमित शाह, नड्डा, सहकारी, सभी अधिकारी और इसके साथ हमारे मित्र पक्ष के लोगों का आभार।”
देवेंद्र फडणवीस ने अपने पांच साल के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि हमने पारदर्शी तरीके से सरकार चलाई है, महाराष्ट्र में हर संकट का साहस के साथ सामना किया है। किसानों के साथ राज्य सरकार ने जलयुक्त शिवार योजना चलाई।
फडणवीस ने इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र करते हुए कहा, महाराष्ट्र में इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी प्रोजेक्ट हमने शुरू किए और पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा, शहर-गांव में पांच वर्ष में बहुत विकास हुआ है, पांच साल में सब ठीक हो गया ये तो नहीं कह सकता। लेकिन जनता ने लोकसभा में प्रचंड बहुमत दिया इसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा।