भोपाल: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार सुबह अपने ट्विटर स्टेटस में कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने अपने बायो से कांग्रेस पार्टी को हटाकर खुद को समाजसेवक और क्रिकेटप्रेमी लिखा है। सिंधिया के स्टेटस बदलते ही उनकी पार्टी से खटपट की अटकलें तेज हो गई हैं।
खबरों की मानें तो लोकसभा चुनाव में गुना सीट से हार मिलने के बाद से ही सिंधिया पार्टी में उपेक्षा झेल रहे हैं। इसके चलते ही उन्होंने कांग्रेस के महासचिव पद से भी इस्तीफा दे दिया था। कहा जा रहा था कि उनकी पार्टी में कुछ खटपट चल रही है। अब ट्विटर में किए बदलाव के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं।
बता दें कि सिंधिया के ट्विटर के बायो में कांग्रेस पार्टी का कोई जिक्र नहीं है। अब सिंधिया ने खुद को समाजसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है। हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया? अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सिंधिया ने कहा है कि उन्होंने एक महीने पहले ट्विटर में जो बदलाव किए थे उन्हें और छोटा किया गया है।