जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

0
872
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी शामिल थे.

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक हिज्बुल का कमांडर तारीक अहमद ढेर किया गया है. इसके अलावा बाकी तीन लश्कर के आतंकी मारे गए हैं.

अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के बाद अनंतनाग और कुलगाम में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इससे पहले 9 मार्च को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था. रेबेने ख्वाजापोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ हुई थी.

सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने रेबन ख्वाजापोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में चार आतंकी ढेर कर दिए गए हैं ….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here