बडगाम में मिली हजारों साल पुरानी मूर्ति, जानें कितने साल पहले हुई थी स्थापना

एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो कश्मीर से है। कश्मीर Jammu Kashmir के बडगाम जिले से 1200 साल पुरानी मूर्ति मिली है।

0
690
Jammu Kashmir News
एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो कश्मीर से है। कश्मीर Jammu Kashmir के बडगाम जिले से 1200 साल पुरानी मूर्ति मिली है।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

अक्सर आपने सालों पुरानी मूर्तियां देखी होंगी, दुनियाभर में इस तरह की मुर्तियां मिलना आम बात है। इस बार भी ऐसा ही हुआ, बता दें एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो कश्मीर से है। पुलिस ने ये बताया कि करीब 1200 साल (Jammu Kashmir News) पुरानी ये मूर्ति देवी दुर्गा की है।

पुलिस अधीक्षक ताहिर सलीम (Jammu Kashmir News) ने सभी कानूनों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के उप निदेशकमुश्ताक अहमद बेग को मूर्ति सौंप दी।

किसकी है ये मूर्ति

7वीं से 8वीं ईस्वी यानि लगभग 1200 साल पुरानी है। इस मूर्ति का साइज 12×8 इंच है, जो काले पत्थर की बनी हुई है। ये मूर्ति देवी दुर्गा की है जो सिंहासन पर बैठी हुई है। इसमें 4 परिचारक भी हैं। 

Also Read: Supertech को लगा झटका! जानें खरीदारों का क्या होगा और इससे पहले HC ने कब दिया था आदेश ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here