Himachal में SP के घर से गायब हुई दो अंगूठियां तो महिला सफाई कर्मी ने क्यों की आत्महत्या की कोशिश ?

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के यहां दो अंगूठी चोरी हो गई और एक दलित महिला ने आत्महत्या Himachal News की कोशिश की।

0
818
Himachal News
पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के यहां दो अंगूठी चोरी हो गई और एक दलित महिला ने आत्महत्या Himachal News की कोशिश की।

Himachal: 21वीं सदी में भी हिमाचल में जातिगत अत्याचार खत्म नहीं हुआ (Himachal News) है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री (Shalini Agnihotri) के यहां दो अंगूठी चोरी हो गई और एक दलित महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की। ऐसा क्या हुआ जो इस महिला ने इतना बड़ा कदम उठाने का सोचा…

बता दें पुलिस कर्मियों ने एक दलित महिला पर इस कदर अत्याचार किया कि वो सुसाइड करने चली गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया, इससे पता चलता है कि आज भी लोग दलित को किस तरह की नजर से देखते है! पुलिस अधीक्षक शालिनी के घर से जब दो अंगूठियां खो गई तब उसने थाना मंडी में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद महिला सफाई कर्मी से पूछताछ के दौरान मारपीट की गई।

अहम बात ये है कि महिला सफाई कर्मी को जबरदस्ती मंडी थाने ले जाकर दो अंगूठियां को चोरी करने का दबाव बनाया और प्रताड़ित किया, जिसके चलते दलित महिला सफाई कर्मी ने फिनाइल पीकर जान देने के कोशिश की। हालांकि वक्त पर महिला को सुंदरनगर हॉस्पिटल लेकर गए और उसकी जान बच गई। 

Also Read: यूपी के 28 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA और DR पर लगी मुहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here