गोपाल कांडा का बीजेपी को समर्थन, बोले- मेरी रगों में बह रहा ‘संघ’ का खून…

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गई है। इसी दौरान खबर आई है कि हरियाणा लोकहित पार्टी के संस्थापक और विधायक गोपाल कांडा ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन का ऐलान किया है।

0
1245
Gopal-kanda

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गई है। इसी दौरान खबर आई है कि हरियाणा लोकहित पार्टी के संस्थापक और विधायक गोपाल कांडा ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन का ऐलान किया है।

गोपाल कांडा का कहना है कि भाजपा मेरा परिवार है। मेरी रंगों में संघ का ही खून बह रहा है। आज मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है। गौरतलब है कि एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में कांडा मुख्य आरोपी हैं।

दरअसल, गोपाल कांडा ने यह बातें शुक्रवार मीडिया से बातचीत के दौरान कही हैं। दरअसल, मीडिया ने गोपाल कांडा से बीजेपी को समर्थन देने का सवाल किया था, जिसके जवाब में कांडा ने उक्त बयान दिया है।

गोपाल कांडा ने कहा कि मेरा परिवार RSS से जुड़ा रहा है। मेरे पिता साल 1926 में संघ से जुड़े थे। मेरा पूरा परिवार संघ के साथ है। मेरे खिलाफ घोटाले की बातें झूठ हैं। उन्होंने कहा, अब तक की जिंदगी में कांग्रेस की सरकार में मेरे खिलाफ सिर्फ एक ही झूठा मामला दर्ज हुआ है।

कांडा ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की, कांडा ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने के सवाल पर कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी और संघ से हमारे परिवार को पुराना नाता है।

उल्लेखनीय है कि गोपाल कांडा एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं। गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में कांडा का नाम लिखा था। इस मामले में उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here