Delhi Election 2020: दिल्ली में खत्म हुई वोटिंग, पिछले चुनाव से कम हुआ मतदान !

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान आज खत्म हो गया है। वोटिंग प्रतिशत करीब 56.75% रहा है। 11 फरवरी को चुनाव परिणाम आना है,

0
1176
Delhi Election 2020

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान आज खत्म हो गया है। वोटिंग प्रतिशत करीब 56.75% रहा है। 11 फरवरी को चुनाव परिणाम आना है, जिससे तय होगा कि दिल्ली की सत्ता किसके हाथ में होगी। उल्लेखनीय है कि साल 2015 में कुल वोटिंग प्रतिशत 67.12 रहा था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में दिल्ली के मतदाताओं का उत्साहित कम रहा। इसी कारण वोटिंग प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा। रिठाला के बुद्ध विहार में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भिडंत हो गई। दिल्ली पुलिस ने के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, पीसीआर कॉल आई थी, जिसके एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया।

दिल्ली में मतदाताओं की संख्या-

मालूम हो कि दिल्ली में करीब 1.47 करोड़ मतदाता हैं, इनमें करीब 66 लाख महिलाएं हैं। आपको याद होगाकि पिछला विधानसभा चुनाव 2015 में हुआ था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं। बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिली थीं। जबकि कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था। रुझानों में इस बार भी मुकाबला BJP और AAP के बीच है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here