मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अब मुफ्त में मिलेगा सीवर कनेक्शन…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सीएम ने घोषणा करते हुए दिल्ली के ऐसे लोगों को बड़ी राहत दी है, जिन्होंने अभी तक सीवर कनेक्शन नहीं लिया है।

0
1275
Delhi Chief Minister Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सीएम ने घोषणा करते हुए दिल्ली के ऐसे लोगों को बड़ी राहत दी है, जिन्होंने अभी तक सीवर कनेक्शन नहीं लिया है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली के जिन घरों में सीवर कनेक्शन नहीं है वह 31 मार्च 2020 तक कभी भी मुफ्त में सीवर कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। इस योजना को मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना का नाम दिया गया है।

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कई हजार परिवारों के पास सीवर कनेक्शन नहीं है, ऐसे में अगर ये परिवार 31 मार्च तक सीवर कनेक्शन लेते हैं तो इन्हें मुफ्त में कनेक्शन मिल जाएगा। इन्हें न ही कनेक्शन चार्ज, न डेवलपमेंट चार्ज और न ही कोई अन्य शुल्क देना पड़ेगा।

मुफ्त सीवर कनेक्शन देने की घोषणा के अलावा सीएम केजरीवाल ने एक और ऐलान किया कि अब ऑड-ईवन दिल्ली में आगे नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की हवा ऐसी है जिसमें ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है।

मालूम हो कि दिल्ली में पहले ही 20,000 लीटर तक पानी, 200 यूनिट तक बिजली, महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा और सीवर सफाई कराना मुफ्त हैं। ऐसे में केजरीवाल सरकार के इस ऐलान से दिल्ली के उन लोगों को बहुत लाभ होगा जिन्होंने अब तक सीवर कनेक्शन नहीं लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here