कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले सीएम केजरीवाल- स्थिति नियंत्रण में..

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कुछ लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. मास्क नहीं पहन रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.'

0
883
Chhath Puja 2020
केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, छठ पर्व पर रहेगी सार्वजनिक छुट्टी

Delhi: देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. कोरोना (Corona Virus in Delhi) के बढ़ते आंकड़ों पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘पिछले दिनों मैंने कई एक्सपर्ट से बात की, कुछ कहते हैं कि यह सेकंड वेव है, कुछ कहते हैं नहीं हैं. लेकिन मैं आपको एक ही चीज कहना चाहता हूं कि घबराने की कोई बात नहीं है स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. मैं पिछले 4 से 5 महीने में जब से कोरोना फैला है तब से समय-समय पर आपके सामने आकर सारी स्थिति बताता हूं.’

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से जुड़े ये दो लोग हिरासत में..

अरविंद केजरीवाल (Corona Virus in Delhi) ने आगे कहा, ‘जून में हमने ही कहा था की स्थिति खराब हो रही है और 31 जुलाई तक 5.50 लाख मामले हो सकते हैं. लेकिन आज में आपको बता रहा हूं कि घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. कोरोना की वजह से मौत नहीं होनी चाहिए. कुल 2914 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई. हालांकि इतनी मौत भी नहीं होनी चाहिए. लेकिन दुनिया के हिसाब से यह बहुत कम है. परसों 2737 मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई. जून के महीने के हिसाब से देखें तो 27 जून को 2900 मामले सामने आए थे और उस दिन 66 मौत हुई थी. लेकिन आज उतने ही मामलों के सामने आने पर 10 से 20 मौत हो रही हैं.’

सीमा विवाद पर बैठक के बाद चीन का बयान, कही ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली में इस समय अगर 100 लोग बीमार हो रहे हैं तो केवल एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है. राष्ट्रीय औसत से यह कम है. हमने एक एक अस्पताल का ऑडिट किया और देखा कि अगर अस्पतालों में मौत हो रही है तो क्यों हो रही है और कमियों को ठीक किया. सभी अस्पताल जिन्होंने सहयोग किया उनको शुक्रिया. आज इसी वजह से मौत कम हो रही हैं. लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन ठीक भी हो रहे हैं दिल्ली में 87 फ़ीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक पिछले दिनों हम 18 से 20,000 टेस्ट कर रहे थे लेकिन अब करीब 40,000 टेस्ट कर रहे हैं. इसे आप कोरोना पर हमले के तौर पर देख सकते हैं, अगर आज मैं टेस्ट कम कर दूं तो मामले भी कम हो जाएंगे. जो बीमार मिले उसको अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना मेरा काम है. इसलिए जिस किसी भी पहचान हो पाए उनकी पहचान करके टेस्ट कर रहे हैं. हमने टेस्टिंग दोगुनी कर दी है. 20000 से बढ़ाकर 40000 करती है इसी वजह से दिल्ली में रोजाना ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.’

अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों ने 5 भारतीयों को किया अगवा

उन्होंने कहा, ‘हम टेस्टिंग के लिए जगह-जगह कैंप लगा रहे हैं. बाजारों, मोहल्ला क्लीनिक और साप्ताहिक बाजारों में कैंप लगा रहे हैं. जब हमने होम आइसोलेशन (Corona Virus in Delhi) की शुरुआत की थी तो बहुत आलोचना हुई थी लेकिन आज दुनिया भर में तारीफ हो रही है. अब हमें टेस्टिंग बढ़ाई तो उसका भी विरोध हुआ लेकिन हम कर रहे हैं हमें किसी ने टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा नहीं था लेकिन हम खुद ही कर रहे हैं. अब कोई विरोध नहीं कर रहा.’ सीएम बेड्स की संख्य पर कहा कि मीडिया में कुछ जगह आ रहा था कि बेड्स की कमी हो गई है. लेकिन कहीं पर भी बेड्स की कमी नहीं है. दिल्ली के अस्पतालों में करीब 5000 बेड पर मरीज हैं जिनमें से 1600 से 1700 मरीज देश के दूसरे राज्यों के हैं. यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे देश के लोग दिल्ली में इलाज कराने आ रहे हैं.

अक्षय कुमार ला रहे है ऐक्‍शन गेम FAU-G, चीनी गेम PUBG को देगा टक्‍कर

केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में कुछ लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. मास्क नहीं पहन रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कुछ लोग टेस्टिंग भी नहीं करवा रहे. जो आदमी टेस्टिंग नहीं करवा रहा वह अपनी जिंदगी भी खतरे में डाल रहा है और दूसरे लोगों को भी संक्रमित करेगा. पूरी दिल्ली में टेस्टिंग की खूब बढ़िया व्यवस्था कर रखी है तो आप टेस्टिंग क्यों नहीं करवा रहे हैं आप टेस्टिंग करवाइए सारी टेस्टिंग फ्री है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here