पूर्व एल जी अनिल बैजल के बाद विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) दिल्ली के नए उप राज्यपाल (Lieutenant Governor) होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने एक अधिसूचना जारी कर विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप राज्यपाल बनाने का ऐलान किया है।
18 मई को अनिल बैजल (Anil Baijal) का इस्तीफ़ा देने के बाद आज सक्सेना की इस पद पर नियुक्ति की गई है। बैजल ने पिछले सप्ताह निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।
बैजल ने पूर्व एलजी नजीब जंग (Najeeb Jang) के इस्तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्ली के उप राज्यपाल पद कार्यभाार संभाला था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों की वजह से बैजल अक्सर चर्चा में रहे। गौरतलब है कि एल जी अनिल बैजल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गया था। हालांकि दिल्ली के एलजी का कार्यकाल निश्चित नहीं है।
CM केजरीवाल ने किया स्वागत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) को उप राज्यपाल बनाए जाने का स्वागत किया है।
दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय श्री विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2022
दरअसल, पूर्व एलजी अनिल बैजल और अरविंद केजरीवाल के बीच अक्सर ही खटपट की स्थिति बनी रही है। फिर चाहे वो एक साल पहले दिल्ली की 1000 बस खरीद की प्रक्रिया हो या फिर स्वास्थ्य विभाग की नियुक्ति का मामला हो।
एक साल पहले दिल्ली सरकार की 1000 बस खरीद प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। जिसको लेकर उप राज्यपाल अनिल बैजल ने तीन सदस्यों की जांच कमेटी भी गठित कर ली थी। जिसमें एक रिटायर्ड IAS, विजिलेंस विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शामिल थे।
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामले में भी केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच अनबन सामने आई थी। मंत्री सत्येंद्र जैन की बजाय खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को चिट्ठी लिखकर स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की कमी पूरा करने को लेकर अपील की थी।