उत्तराखंड की कांग्रेस वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन

0
1306
Indira Hridayesh Death
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया। ये उत्तराखंड की राजनीति के लिए दुख की बात है।

Uttarakhand की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया। ये उत्तराखंड की राजनीति के लिए दुख की बात है। बता दें नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को उन्हें दिल्ली में आज सुबह दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उनका निधन हो गया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की उम्र 80 साल की थी। उत्तराखंड की राजनीति में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध थी। इन्दिरा ह्रदयेश को दिल्ली से हल्द्वानी लाया जा रहा है। 

उत्तराखंड हाईकोर्ट में भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई

दरअसल, दिल्ली आने से पहले शनिवार को डॉ. हृदयेश ने कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत हल्द्वानी में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के रणनीतिक अभियान का वह प्रमुख हिस्सा थीं। दिल्ली में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए वह शनिवार को यहां आई थीं। 

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके कहा कि अभी-अभी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉक्टर इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुःखद समाचार मिलकर मन अत्यंत दुखी है। इन्दिरा बहिन जी ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में कई पदों पर काम किया। बहिन जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। 

Delhi में सभी मार्केट, मॉल्स, रेस्टॉरेंट खुलें… जानिए अब क्या रहेगा बंद

ह्रदयेश का राजनीतिक सफर

  • 1974-80 के बीच उत्तरप्रदेश में पहली बार विधान परिषद की सदस्य बनी
  • 1986-92 में उत्तरप्रदेश विधान परिषद की फिर सदस्य बनी
  • 1992-1998 के बीच तीसरी बार यूपी विधान परिषद सदस्य निर्वाचित की गई
  • 1998-2000 में चौथी बार यूपी विधान परिषद सदस्य बनी
  • 2000-2002 में बीजेपी की अंतरिम सरकार बनी तो ह्रदयेश को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया

Read More Articles on Uttarakhand News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here