Uttar Pradesh: योगी सरकार (Yogi Government) का भ्रष्टाचार व नियम विरुद्ध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच सरकार ने यूपी (Uttar Pradesh News) के सूचना विभाग में 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों का डिमोशन कर उन्हें चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है।
किरायेदारी कानून को योगी कैबिनेट की मंजूरी, सरकार ने फिक्स किया रेट
मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना विभाग में नियम के विरुद्ध कार्यालयों में कार्यरत रहे 4 लोगों को तीन नवंबर 2014 को प्रमोट करते हुए अपर जिला सूचना अधिकारी बनाया गया था। जिसके बाद सरकार ने सभी का डिमोशन कर दिया।
रविवार को सीएम योगी आरोग्य मेले का करेंगे उद्घाटन
इससे पहले ने एक उप जिलाधिकारी को तहसीलदार बना दिया गया था। बता दें कि योगी सरकार ने तीन साल में 2100 से ज्यादा अफसरों व कर्मचारियों को जेल भी भेजा गया। 2017 से अब तक राज्य में 50 पीसीएस अफसरों पर कठोर कदम उठाए गए है।
राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.