यूपी में 1 लाख वर्कर्स को फ्री मिलेगा Tablet, ऐसे होगा Registration

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi जनता को बड़ा तोहफा देने जा रहे है।

0
649
UP Skill development mission 2021
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi जनता को बड़ा तोहफा देने जा रहे है।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ जनता को बड़ा तोहफा देने जा रहे है। जानकारी के अनुसार योगी सरकार स्किल्ड वर्कर्स को रोजगार देने के लिए करीब 1 लाख तक निशुल्क टैबलेट देने वाली है। कौशल विकास मिशन (UP Skill development mission 2021) के तहत तैयार किए गए इस वेबपोर्टल पर आपको रजिट्रेशन कराना होगा। जिससे आप आवेदन कर सके…

किन जिलों में मिल रहीं सुविधा

बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, ललितपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मीरजापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सहारनपुर, सुल्तानपुर,आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, उन्नाव और वाराणसी में ये सुविधा मिल रही है।

बता दें पोर्टल, ऐप और काल सेंटर के जरिए सर्विस और रिपेयर, उपकरण की मरम्मत, कार रिपेयर और सर्विस, कारपेंटर, सफाई और डिस इंफेक्शन, इलेक्ट्रिशियन, आईटी हार्डवेयर और सर्विस, नर्सिंग सर्विसेज, प्लंबर, आरओ सर्विस और रिपेयर तथा महिलाओं और पुरुषों के लिए सेवाएं दी जाएंगी।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

रोजगार कौशल विकास मिशन (UP Skill development mission 2021) के तहत बनाए गए लिंक https://sewamitra.up.gov.in पर जा सकते है या 155330 डायल करके भी जानकारी ले सकते है। इस ऐप के जरिए रोजगार भी मिल रहा है और ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 

Also Read: Delhi: IGI एयरपोर्ट हुआ पानी-पानी, दिल्ली में 46 साल में पहली बार मूसलाधार बारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here