Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के संभल में बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क (UP Sambhal Accident) हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक रोडवेज बस और गेस कंटेनर के बीच भिड़त हो गई, जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत और लगभग 30 लोग घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी भी बड़ सकता है। फिलहाल मौके पर पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
कर्ज में डूबे किसान ने लगाई फांसी, जानें क्या है पूरा मामला
खबर के मुताबिक, ये दुर्घटना धनारी थाना इलाके में मुरादाबाद हाईवे (Road Accident) हुई है। जहां रोडवेज की बस तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गई। दोनों के बीच की ये टक्कर की आवाज सुनकर (UP Sambhal Accident) स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को खबर दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों और घायलों को निकालने का काम किया।
Seven people killed in collision between a UP Roadways bus and a gas tanker truck in Sambhal; Police, administration conducting rescue operation pic.twitter.com/MrCUCPIn00
— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2020
सीएम आज देखेंगे माघ मेले की तैयारी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी जबकि गैस भरा टैंकर गुजरात से उत्तराखंड की ओर जा रहा था। बता दें कि इस हादसे के बाद मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर भारी जाम लग गया। बस में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटनास्थल से बस और टैंकर को हटाने की प्रक्रिया चल रही है ताकि जल्द से जल्द हाईवे को शुरू किया जा सके।
राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.