पूरे यूपी में आज Lockdown, जानिए किन-किन चीजों की होगी छूट

आज यूपी में लॉकडाउन रहेगा। इसकी शुरूआत कल रात 8 बजे से हो गई है, और अब ये बंद सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहेगा।

0
612
Sunday Lockdown in UP
पूरे यूपी में आज Lockdown, जानिए किन-किन चीजों की होगी छूट

Uttar Pradesh: कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश में भी कहर मचा रखा है। हालातों को देखते हुए योगी सरकार ने पूरे राज्य में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन (Sunday Lockdown in UP) की घोषणा की है। यानि आज यूपी में लॉकडाउन रहेगा। इसकी शुरूआत कल रात 8 बजे से हो गई है, और अब ये बंद सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहेगा। ऐसे में कुछ चीजों में छूट भी दी जाएगी। आइए जानते हैं उनके बारे में-

यूपी में संडे कर्फ्यू, किसे मिलेगी मंजूरी…जानें एक क्लिक में

1. रविवार को (Sunday Lockdown in UP) आयोजित होने वाली परीक्षाओं में छात्रों को उनके आईकार्ड या प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा केंद्रों तक जाने की छूट दी गई है।
2. पब्लिक ट्रांसपोर्ट आधी क्षमता के साथ संचालित होगा।
3. अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति रहेगी।
4. फर्मासिस्ट, सैनिटाइजर मेकिंग और इससे जुड़े अन्य उद्योगों के मजदूरों को आने-जाने की छूट रहेगी।
5. पहले से तय शादियों में भी सरकार ने शर्तों के साथ छूट दी है।

उत्तर प्रदेश में जरूरतमंदों को म‍िलेगा भरण-पोषण भत्ता, सीएम ने दिया आदेश

बता दें कि राज्य में कोरोना के पिछले सारे रेकॉर्ड टूट गए है। शुक्रवार को एक दिन में यूपी में 27 हजार 426 नए कोरोना केस सामने आए और 103 लोगों की मौत हो गई। वहीं राजधानी लखनऊ में 6598 नए केस सामने आए और 35 लोगों ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार शाम तक के आंकड़ों के अनुसार यूपी में एक लाख 50 हजार 676 ऐक्टिव केस हैं, जबकि 9 हजरा 583 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here