
Uttar Pradesh: संत रविदास जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा वाराणसी आने वाली हैं। संत रविदास जयंती के मौके पर मत्था टेकेंगी और लंगर में शामिल होंगी। बता दें प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पूरे महीने उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही है। जिसके तहत वह धार्मिक शहरों का दौरा कर वहां पूजा अर्चना में भाग ले रही हैं। राजघाट स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में 25 फरवरी से रविदास जयंती का शुभारंभ हो गया है, जो 28 फरवरी तक चलेगा।
1 मार्च को नदी अधिकार पदयात्रा करेगी सरकार, प्रियंका हो सकती है शामिल
स्थानीय नेताओं के साथ हो सकती है बैठक
पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि रविदास जयंती पर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगी। साथ ही कहा कि सूचना मिलने पर जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी पंचायत चुनाव को लेकर से भी पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर सकती हैं, जिसकी पार्टी स्तर पर तैयारियां पहले से चल रही है।
नेपाल सरकार ने अपनाई सख्ती, पेट्रोल पर हो रही कालाबाजारी
कई राजनेता करेंगे शिरकत
इस समारोह में अलग-अलग राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता शामिल होंगे, जिनमें प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र प्रधान, चंद्रशेखर रावण जैसे नाम शामिल हैं।
राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.