यूपी में विधान परिषद शिक्षक-स्नातक चुनाव आज, ड्रोन से होगी निगरानी

आज विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होंगे, विधान परिषद के पांच खंड स्नातक और छह शिक्षक निर्वाचन के लिए चुनाव आज।

0
975
MLC Election in UP
आज विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होंगे, विधान परिषद के पांच खंड स्नातक और छह शिक्षक निर्वाचन के लिए चुनाव आज।

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मेरठ-सहारनपुर में आज विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव (MLC Election in UP) होंगे, विधान परिषद के पांच खंड स्नातक और छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज होने वाले चुनाव में ऐसे मतदाताओं को, जिन्हें फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं, अपनी पहचान बताने के लिए वोट देने से पहले अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। यदि वे अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं प्रस्तुत कर पाते हैं तो उन्हें कोई और पहचान पत्र दिखाना होगा, अगर ऐसा नहीं किया तो वोट (MLC Election in UP) देने का मौका नही मिल सकता। 

सुशील मोदी की राह पर आई आंच, सामने आया इस प्रत्याशी का नाम!

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान परिषद की 11 सीटों के चुनाव कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में होने (MLC Election in UP) वाले हैं। राज्य के सभी कर्मचारी जो स्नातक हैं और जो स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के बोनाफाइड मतदाता हैं, को मताधिकार के प्रयोग के लिए एक दिसंबर को मतदान दिवस पर विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किए जाने की स्वीकृति दी गई है। यह आदेश राज्य के समस्त विभागों/ विभागाध्यक्षों/स्थानीय निकायों तथा अर्धशासकीय विभागों पर लागू होंगे। बूथों तक पहुंच सकेंगे सिर्फ मतदाता

कितने मतदाता शामिल है-

कुल स्नातक मतदाता – 2,97,320
कुल शिक्षक मतदाता – 33,040
मेरठ में शिक्षक मतदाता – 5,452
मेरठ में स्नातक मतदाता – 60,204 

लालू यादव का नीतीश और बीजेपी पर हमला, कहा- मेवा मिला तो भाजपाइयों चुप

स्नातक से प्रत्याशी-

दिनेश कुमार गोयल (बीजेपी), हेम सिंह पुंडीर (माध्यमिक शिक्षक संघ), जितेंद्र कुमार गौड़ (कांग्रेस),  शमशाद अली (सपा), अकबर शर्मा, अजय गौतम, अतुल्य कुमार, अफरोज खान, अमित भारद्वाज, अर्चना शर्मा, आशाराम निमेष, डॉ. उर्मिला राजपूत, ऊषा चंद्रा, कंवलजीत सिंह, जितेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार चौहान, दिनेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, प्रिंस कंसल, मानवीर सिंह, राहुल कुमार, ललित कुमार राणा, विद्या गौतम, श्रीभगवान शर्मा, सुनील कुमार त्यागी, सुरेंद्र पाल सिंह, सुशील कुमार सिंह, सेलकराम चौधरी, संजीव कुमार, डॉ. हरविंद्र कुमार (सभी निर्दलीय) 

राजनीति से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Political News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here