
Uttar Pradesh: यूपी में सत्ता धारी भाजपा (BJP) के विधायक ने अपनी ही पार्टी के सांसद (MP) पर भू माफिया का आरोप लगाया है। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह सांसद और जिलाधिकारी की बुद्धि-शुद्धि के लिए 101 घंटे तक उपवास करेंगे।
गणतंत्र दिवस पर UP के इन पुलिसकर्मियों को मिला अवार्ड
बलिया की बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिहं (Surendra Singh) ने अपनी ही पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह (Virendra Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होने सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘सांसद ने खुद और अपने बेटे तथा भाई एवं भतीजे के नाम पर बैरिया क्षेत्र के बाबु के शिवपुर गांव के विजय बहादुर सिंह की 18 एकड़ से ज्यादा भूमि धोखाधड़ी के जरिये कब्जा ली है।’
सुरेंद्र सिहं ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि वह सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और जिलाधिकारी एच.पी शाही की ‘बुद्धि-शुद्धि’ के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर जल्द ही 101 घंटे का उपवास करेंगे।
कपड़े के ऊपर से ब्रेस्ट छूना यौन उत्पीड़न नहीं, बॉम्बे HC के फैसले पर SC ने लगाई रोक
‘युद्ध तो मैदान में ही होगा’-
सांसद वीरेंद्र सिहं मस्त ने एक कार्यक्रंम में विधायक का नाम लिए बिना प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “माइक और मन से युद्ध नहीं होता। युद्ध तो मैदान में ही होगा।” आगे उन्होने कहा कि वह UP के सबसे शक्तिशाली सांसद हैं। अगर वह खामोश हैं तो इसे उनकी कमजोर न समझा जाए। बता दें कि इस कार्यक्रम में UP के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।
राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.